बस्ती। लिटिल फ्लॉवर कान्वेंट स्कूल के समर कैम्प में अन्तिम दिन टेंट पिचिंग, गैजेट निर्माण, बिना बर्तन के भोजन बनाना, फूड प्लाजा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आदि की जानकारी प्राप्त की भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती द्वारा संचालित शिविर के अंतिम दिन का उद्घाटन लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल सुरेंद्रनगर कटरा में ध्वजारोहण के साथ हुआ, कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्पणा सिंह ने करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद होने वाले प्रशिक्षण में भी हम अपने बच्चों को प्रतिभाग कराते हुए तृतीय सोपान, राज्य पुरस्कार, राष्ट्रपति पुरस्कार ,तक ले जाने का प्रयास करेंगे , भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती से आए हुए जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पांडेय ,ट्रेनिंग काउंसलर आदर्श मिश्रा ने शिविर के अंतिम दिन बच्चों को टेंट पिचिंग, बिना बर्तन के भोजन बनाना, फूड प्लाजा, गैजेट निर्माण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की, इस अवसर पर लिटिल फ्लॉवर स्कूल के कोऑर्डिनेटर तन्मय पांडेय का सराहनीय योगदान रहा इस मौके पर स्वाति, रितिका, मधु, श्रद्धा, प्रीति, साक्षी, डिंपल तिवारी, गुलशाद, आलोक, आकांक्षा, राजमणि, पूजा आदि की सहभागिता रही।