बस्ती ,लोकसभा चुनाव को देखते हुए सिद्वार्थनगर जनपद मे भारत-नेपाल सीमापर आरपेशन कवच के तहत 424 सुरक्षा समितियां सक्रिये हो करनिगरानी कर रही है।
शुक्रवार को आईजी आरके भारद्वाज ने बताया है कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से समपन्न कराने के लिए लोकसभा क्षेत्र बस्ती,डुमरियागंज तथासिद्वार्थनगर मे तैयारी पूरी कर ली गयी है। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षाके कड़े प्रबन्ध किये गये है आपरेशन कवच के तहत जनपद सिद्वार्थनगर मेंनेपाल बार्डर से 10 किलो मीटर अन्दर आने वाले 424 गांवो में ग्रामसुरक्षा समिति का भी निगरानी कर रही है। इन समितियों में 4 हजार 1 सौ 73सदस्य शामिल है।सीमावर्ती बूथों पर सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्थाकी गयी है। मतदान की तिथि पर मतदान केंद्रों के आसपास के 2 सौ मीटर केक्षेत्र में किसी भी चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं दी जाएगी।,
शुक्रवार को आईजी आरके भारद्वाज ने बताया है कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से समपन्न कराने के लिए लोकसभा क्षेत्र बस्ती,डुमरियागंज तथासिद्वार्थनगर मे तैयारी पूरी कर ली गयी है। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षाके कड़े प्रबन्ध किये गये है आपरेशन कवच के तहत जनपद सिद्वार्थनगर मेंनेपाल बार्डर से 10 किलो मीटर अन्दर आने वाले 424 गांवो में ग्रामसुरक्षा समिति का भी निगरानी कर रही है। इन समितियों में 4 हजार 1 सौ 73सदस्य शामिल है।सीमावर्ती बूथों पर सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्थाकी गयी है। मतदान की तिथि पर मतदान केंद्रों के आसपास के 2 सौ मीटर केक्षेत्र में किसी भी चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं दी जाएगी।,
Post Views: 142