बस्ती 23मई।संस्कृति रक्षा, सेवा, सुरक्षा, स्वावलंबन और सहयोग के उद्देश्य को लेकर सनातन धर्म संस्था बस्ती द्वारा गत दस मई से जिले के विभिन्न विद्यालयों में चरित्र निर्माण शिविरों के द्वारा
बालक बालिकाओं में दिव्य गुणों को भरा जा रहा है। यह जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य कैलाश दूबे ने बताया कि संस्था देश के भावी नागरिकों में सनातन संस्कृति के प्रति रुचि और आस्था उत्पन्न करके उनके भीतर जनकल्याण की भावना भरना चाहती है जिसके लिए 17 विद्यालयों से सम्पर्क कर बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षित किया जा रहा है। शिविर संचालक एवं बौद्धिकाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि बच्चों को राष्ट्र प्रथम, धर्म का मार्ग ही सर्वोत्तम है, चरित्र वान व्यक्तियोँ से सुंदर राष्ट्र बनता है, सात्विक, राजसिक, तामसी भोजन व्यवस्था के विषय मे बताने के साथ भारत के अतीत को बताते हुए वर्तमान से अवगत कराके भविष्य की दुरूह व्यवस्था से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह पण्डित चतुर्भुज इंटर कॉलेज कप्तानगंज, डॉन वास्को स्कूल बस्ती, सेंट जोसेफ स्कूल बस्ती एवं सावित्री विद्या विहार रामजीपुरम में प्रशिक्षक विनय पँवार, आर्येंद्र, अंश श्रीवास्तव, रोहन द्वारा बच्चों को सर्वांग सुंदर व्यायाम, जूडो कराटे, मार्शल आर्ट, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, दंड, बैठक, लेजियम और डम्बल, तलवार, एयरगन का अभ्यास कराया जा रहा है। इसके अलावा बौद्धिक के रूप में बच्चों को श्रीमद्भगवत गीता के मन्त्रो से कर्म, धर्म, राष्ट्र, स्वधर्म, आत्मा, आसक्ति विरक्ति, क्रोध, भक्ष अभक्ष, चरित्र, परिवार, समाज, नागरिक कर्त्तव्यों की बातें बताई जा रही हैं तथा रामायण के कथानकों द्वारा भाई, पुत्र, पति, राजा आदि के रूप मे श्रेष्ठ आचरण व देशप्रेम, आपसी सौहार्द्र की शिक्षा दी जा रही है। शिविर सह संचालक अनुराग शुक्ल ने बताया कि इन विद्यालयों में 24 मई को समापन होगा।
बस्ती जनपद में मतदान कराने आये 47वीं वाहिनी पी एस सी के जवानों को बच्चों ने सलामी देकर स्वागत किया।
इस शिविर के आयोजन सेंट जोसेफ की प्रधानाचार्या एंजेलीना, पण्डित चतुर्भुज इंटर कालेज के प्रबन्धक अनिल तिवारी, डॉन वास्को के प्रबन्धक राजेश मिश्र, सावित्री विद्या विहार के प्रबन्धक जगदीश मिश्र का सुंदर सहयोग रहा।
आगामी शिविरों की जानकारी देते हुए कर्नल के सी मिश्र ने बताया कि दिनांक 26 मई से यूनिक ग्लोबल स्कूल-पयकापुर बस्ती, जी एस ए एस इंटर कॉलेज-हरैया, सावित्री विद्या विहार भानपुर में प्रातः 07 से 10 बजे तक और दुर्गावती पब्लिक स्कूल निपनियां बस्ती में सायं 3बजे से 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में सहयोगी प्रशिक्षक के रूप में अनुज मिश्र, शीतल राव, मानवी, सुधांशू, श्रेया, कोमल, आयुष यादव, श्री त्रिपाठी, विधि त्रिपाठी सेवा दे रही हैं।