बभनान, बस्ती। बृहस्पतिवार को गोरखपुर गोंडा रेल प्रखंड पर बभनान स्टेशन के करीब दो युवकों की कट कर मौत हो गई सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस और गौर पुलिस में शवों का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेज दिया।
पहला युवक जो कि बभनान रेलवे स्टेशन के अंतिम छोर पर अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई मृतक की पहचान विजय कुमार गौड़ पुत्र मिश्रीलाल गौड़ निवासी मरवटिया बाजार नगर पंचायत बभनान उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई है।
दूसरे युवक की मौत का बभनान और गौर रेलवे स्टेशन के बीच भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस के चपेट में आने से हो गई। मृतक की पहचान चिरंजीवी पुत्र चतुरी चौहान निवासी ग्राम हरैया थाना लालगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 18 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक लुधियाना से घर वापस आ रहा था इसी बीच गौर स्टेशन से पहले ही वह गिर गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी बभनान विश्वामित्र यादव ने बताया की दोनों शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।