भानपुर। थाना क्षेत्र के शेखा पुर गांव निवासी सूरज चौधरी पुत्र रामसेवक चौधरी ने सोनहा थाने पर तहरीर देकर बताया कि बीते सोमवार सांय 6.30 बजे के करीब सोनहा कस्बें में स्थित मछली मंडी के पास ,सोनहा थाना क्षेत्र के शेखापुर गांव निवासी अजय चौधरी पुत्र घनश्याम चौधरी व शिवम् तिवारी उर्फ रंगबाज निवासी गांव परसा झुंगिया व अन्य दो अन्य अज्ञात लोगों ने अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए लाठी डंडा से मारे पीटे वह जान से मारने की धमकी दिए।
जिससे सर में व शरीर में चोटें आई ।
प्रभारी निरीक्षक सोनहा शैलेश कुमार सिंह ने बताया सूरज चौधरी के तहरीर पर अजय चौधरी, शिवम तिवारी उर्फ रंगबाज व अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घायल का मेडिकल कराकर ।जांच पड़ताल किया जा रहा है।