बस्ती – 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्लॉसम किड्स कैम्पस स्कूल ,सिहारी मेहदावल रोड बस्ती में योग गुरु श्री विशुन देव मौर्या द्वारा योग कराया गया साथ ही अपने जीवन को स्वस्थ रखने के लिए योग के महत्व को बताया गया ।इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धन के पदाधिकारीगण श्री सन्तोष श्रीवास्तव,श्री विनोद उपाध्याय ,श्री राजेश आर्या ,प्रधानाचार्य मो . सैफ ,अध्यापिकाएं गुल सनोवर ,हर्षिका निषाद,मानसी शुक्ला, शिवांगी शुक्ल ,हया परवीन , समस्त स्टाफ और छात्र एवं छात्राओं ने उपस्थित होकर योग किया ।