बस्ती। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल विद्यालय समसपुर की प्रधानाध्यापिका ऊषा सिंह के नेतृत्व में योगाभ्यास का अभ्यास कर योग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जा रही है विद्यालय के परिसर में योग सप्ताह के सातवां दिन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया शिक्षकों और छात्रों को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने की अपील की गई योगाभ्यास कार्यक्रम में शारदा देवी, संगीता त्रिपाठी, अभिषेक ओझा, निधि मिश्रा, प्रतिमा राव, कुसलावती, स्मिता श्रीवास्तव, सुनीता यादव, रेनू सिंह, छाया सिंह, सरिता शर्मा, त्रिलोकी सिंह एवं छात्रों में मोहनी, यश गौड़, विरात राव , रिया गौड़ आदि
शामिल रहे।