नई प्रगति के नए पैमाने नए भारत में गढ़े जा रहे हैं-योगी आदित्यनाथ

बस्ती 22 मई , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार कोकहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत प्रगति के
नये पैमाने गढ़ रहा है।बस्ती में भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी,संतकबीर नगर से प्रवीण निषाद औरडुमरियागंज से जगदंबिका पाल के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करतेहुये उन्होेन कहा कि आज भारत में विरासत व विकास का अद्भुत संगम दिख रहाहै। पहले स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर पूर्वांचल में सिर्फ बीएचयू वगोरखपुर में मेडिकल कॉलेज था, लेकिन आज गोरखपुर में एम्स, महराजगंज,
बस्ती, सिद्धार्थनगर समेत हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का कार्यहुआ। मासूम 40 वर्ष से इंसफेलाइटिस से दम तोड़ता था। यहां के बचपन कोबचाने के लिए मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान, हर घर नल योजना और मेडिकलकॉलेज जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं दी हैं।योगी ने कहा यह चुनावी संग्रामरामभक्त और रामद्रोहियों के बीच चल रहा है। मोदी जी के नेतृत्व मेंआत्मनिर्भर व विकसित भारत बनाना है। यह क्षेत्र कभी तरसता था कि एक चीनीमिल चल जाती। आज नई चीनी मिलें चल रही हैं। गन्ना मूल्य का भुगतान हो रहाहै। कांग्रेस के समय में बंद हुआ गोरखपुर फर्टिलाइजर कारखाना 110 फीसदीसे अधिक क्षमता से कार्य कर रहा है। नए भारत की नई प्रगति के नए पैमानेगढ़े जा रहे हैं।

जनसभा में केंद्रीय मंत्री व अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष
अनुप्रिया पटेल, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के कैबिनेट मंत्री
ओमप्रकाश राजभर, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के कैबिनेटमंत्री ओमप्रकाश राजभर, प्रदेश सरकार के मंत्री दारा सिंह चैहान, राकेशसचान, दानिश अंसारी, विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश, भाजपा के क्षेत्रीयअध्यक्ष सहजानंद राय, विधायक श्रीराम चैहान, जयप्रताप सिंह,पूर्व कैबिनेटमन्त्री राजकिशोर सिंह,दयाराम चैधरी,राघवेन्द्र सिंह,श्यामधनी राही,सुभाषयदुवंश,ममता पाण्डेय,मनमोहन काजू,नितेश शर्मा,अकुंर वर्मा,विधायक विनय
वर्मा,केडी चैधरी,समीर चैधरी शमीम  अहमद उर्फ बब्बू खान अपने सैकड़ो अल्पसंख्यक साथियों सहित भारी संख्या मे कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *