बस्ती में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया

बस्ती – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद हरीश द्विवेदी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी तक के हुई पांच चरणों के चुनाव में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, समाजवादी पार्टी (सपा) तथा कांग्रेस पार्टी राम विरोधी है ये लोग राम भक्तो को पाखंडी बताते है फिर से भगवान श्री राम के मंदिर में बाबरी ताला लगवा कर तिरपाल में भेजना चाहते है लेकिन ऐसा संभव नहीं है क्योंकि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने जा रहे हैं।सपा सनातन धर्म का विनाश करना चाहती है।

उन्होंने इंडिया अलायंस गठबंधन के नेताओं के बारे में कहा कि 4 जून को इंडी गठबंधन के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा,जैसे-जैसे 4 जून पास आ रही है, मोदी के लिए इंडी वालों की गालियों और बद्दुआओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है।इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि मोदी को देश की जनता अगले पांच साल के लिए फिर से चुनने जा रही है। उन्होने कहा कि इंडी वालों की हार ऐसी होगी कि पूरी दुनिया देखेगी। सनातन धर्म के विरोधियों का साथ नहीं देना है। नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बनेंगे तभी देश की जनता खुशहाल रहेगी और सनातन धर्म का परचम पूरे विश्व में लहराएगा। उन्होंने कहा कि देश के लोगों को अपना जन्मदिन याद नहीं रहता लेकिन भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का 22 जनवरी 2024 का दिन जरूर याद रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *