कुदरहा, बस्ती। कुदरहा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज व एडीओ पंचायत सुबाष के नेतृत्व में ग्राम पंचायत शिवपुर, जिभियांव, कुदरहा, रसूलपुर, छरदही, पिपरपाती एहतमाली, डिहुकपुरा, छिबरा, हथियांव, भेड़वा, बैड़ारी, टेगरिहा राजा, परेवा, विशेनपुर, दोफड़ा सहित अधिकांश ग्राम पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी है। जिसमें ग्रामीणों को स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया और ग्रामीणों को मतदान केंद्र पर समय से पहुंच कर मतदान करने की शपथ दिलायी। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी है। ग्रामीणों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया है। जागरूकता अभियान अनवरत चलेगा। जागरूकता रैली में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी।
कार्यक्रम में एडिओं पंचायत सुभाष चंद्र, मनोज चतुर्वेदी, गोरखनाथ यादव, शैलेंद्र राव, रवि पांडेय, शैलेंद्र त्रिपाठी, घनश्याम यादव, महेंद्र यादव, देवकीनंदन, कमलेश सिंह, अजय कुमार, इंद्र कुमार चौधरी, सदरूद्दीन, पंकज पांडेय, रामा यादव, अजय पाल, रामचंद्र यादव, महेंद्र चौधरी, बिंदेश्वरी चौरसिया, रमेश चौधरी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
Post Views: 64