बस्ती उतर प्रदेश के बस्ती जिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए जिले में बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा कर दिया गया है। बुधवार को दिन में लगभग 11 बजे पालिटेक्निक के मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। मंगलवार को एडीजी जोन डॉ.केएसप्रताप कुमार, आईजी आरके भारद्वाज, एसपी गोपालकृष्ण चौधरी व एसपीजी के अधिकारियों की मौजूदगी में हेलीपैड स्थल से जनसभा स्थल तक प्रधानमंत्री के काफिले की पूर्व रिहर्सल की गई। इस दौरान एसपीजी के साथ ही पुलिस एवं यातायात के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि रैली स्थल के क़रीब ही चार हेलीपैड बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री के वीआईपी कार्यक्रम के चलते जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिव है। आठ आईपीएस अफसर के साथ-साथ 12 एएसपी 40 इंस्पेक्टर 12 महिला इंस्पेक्टर सहित 255 उप निरीक्षक एवं 45 महिला उप निरीक्षक के साथ-साथ पांच कंपनी पीएसी एक अर्ध सैनिक बल कंपनी 1320 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल सहित 65 यातायात पुलिस कर्मी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए चप्पे चप्पे पर तैनात किए गए हैं। बम डिस्पोजल दस्ता, जैमर, ड्रोन की व्यवस्था होगी। एडीजी गोरखपुर जोन सुरक्षा की स्वयं कमान संभालेंगे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
पीएमओ से आए एसपीजी के अधिकारियों ने मंगलवार को हेलीपैड के साथ ही उन सभी रास्तों को देखा जिधर से पीएम मोदी को गुजरना है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो ने पूरी ताकत झोंक दी है। एसपीजी के अफसरों ने स्थानीय अफसरों व खुफिया विभाग के अधिकारियों के साथ गोपनीय बैठक भी की।