संसद में चले लात-घूंसे, सांसदों ने एक दूसरे को फर्श पर घसीटा

ताइवान  ,18 मई । ताइवान की संसद में उस समय घमासान मच गया जब सांसद में आपस में लडऩे लगे। यहां तक कि सांसदों ने एक दूसरे को लात-घूसे मारे और जमकर मारपीट की। दरअसल, कुछ सुधारों को लेकर संसद में बहस चल रही थी और इसी दौरान माहौल गर्म हो गया और हाथापाई शुरू हो गई। सांसद एक दूसरे पर टूट पड़े। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार के कार्यों पर निगरानी रखने के लिए सांसदों को ज्यादा ताकत देने के मामले में बहस हो रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि कुछ सांसद फाइल छीनकर बाहर भाग रहे हैं। अन्य वीडियो में देखा गया कि कुछ सासंद टेबल पर कूद रहे हैं और दूसरे सांसदों को फर्श पर घसीट रहे हैं। कई सांसद स्पीकर की चेयर को घेरकर हंगामा कर रहे थे। ताइवान के के नए राष्ट्रपति लाइ चिंग भी पद संभालने वाले हैं। जबकि सदन में उनका बहुमत नहीं है।
संसद डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और कुओमिंगतांग पार्टी के बीच झगड़ा हुआ था। कानून में यह भी प्रस्ताव है कि अगर कोई भी शख्स संसद में गलत जानकारी देता है तो उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाया जाएगा। इसी मुद्दे पर बहस होते-होते झगड़ा होने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *