संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
कुंडा /प्रतापगढ़
बिहार प्रांत के चंपारण जिले से प्रतापगढ़ के बडौदा यू पी ग्रामीण बैंक देवर पट्टी ब्रांच में कुमार गौरव सिंह मैनेजर के पद पर लगभग 4 साल पहले कार्यभार ग्रहण करने के बाद से वे न केवल बैंक मैनेजर थे बल्की गरीबों के मसीहा बन गए अगर किसी गरीब लड़की की शादी भी पड़ी तो मैनेजर साहब उसकी मदद किया करते थे। ब्रांच देवरपट्टी अंतर्गत जितने भी टाइनी संचालक है,सभी ने बैंक मैनेजर साहब के व्यक्तिगत व्यवहार से बहुत खुश रहते थे,वही कभी अपने आप को मैनेजर न समझने वाले कुमार गौरव सिंह ऐसे नेक दिल इंसान थे,कि जब भी किसी को जरूरत पड़ने पर देवर पट्टी ब्रांच अंतर्गत रक्तदान भी करके मरीजों की जान बचाई थी। आज वह देवर पट्टी ब्रांच से सुबंसा प्रतापगढ़ के लिए ट्रांसफर हो गया जैसे ही यह खबर बिहार बाजार में लोगों को मिली लोग मैनेजर के विदाई समारोह में उमड़ पड़े, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भाउक हो गए,