संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
हीरागंज/ प्रतापगढ़-महेशगंज थाना क्षेत्र के माघी ग्राम सभा में के पी धर्मा देवी इंटर कालेज माघी में शिक्षक रजनीश पांडेय के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया वही इस मौके पर प्रबन्धक दीनानाथ पांडेय ने विदाई समारोह के अवसर पर समस्त शिक्षकों द्वारा फूलमाला व अंग वस्त्र प्रदान कर उज्ववल भविष्य की शुभकामना की गई। इस दौरान बच्चों ने अपने शिक्षक से जुड़े हुए संस्कारों को साझा किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक दीनानाथ पांडेय ने शिक्षक के विदाई पर संबोधित करते हुए कहा कि गुरु और शिष्य के लिए कोई दिन विशेष नहीं हो सकता, क्योंकि हर दिन गुरु और शिष्य का दिन होता है। इस धरती पर केवल गुरु को ही ईश्वर का स्वरूप माना गया है। यही कारण है कि गुरु से ही बच्चे की प्रारम्भिक शिक्षा शुरू होती है और जीवन का पहला शब्द भी शुरू होता है। आज के माहौल में बच्चे डिजीटल जिन्दगी के आदि हो गए हैं। ऐसे में मोबाइल का काफी नकारात्मक प्रभाव भी बच्चों पर पड़ रहा है। ऐसे में गुरु की जिम्मेदारी ज्यादा बनती है कि वो इस डिजीटल लाइफ में बच्चों को संस्कृति और संस्कार से जोड़कर उनको जंक फूड से बचाकर स्वस्थ खानपान की आदतें डालनें के लिए उनसब बच्चों के माता और पिता को भी आदेशित करें और कहें कि आप अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर बच्चों को अवश्य दें। वही इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यचार्य अतुल कुमार ओझा ,संजय पांडेय, के के पांडेय,संतोष कुमार,सुशील कुमार, चांदनी, छाया,मधु मौर्या विभा पांडेय आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।