क्या आप जानते हैं बस्ती में किस किस के बीच है मुकाबला

बस्ती , लोकसभा क्षेत्र में 9
प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय लड़ाई के आसार है।
लोकसभा क्षेत्र बस्ती में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी हरीश
द्विवेदी, समाजवादी पार्टी (सपा)- इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी राम
प्रसाद चैधरी, बहुजन समाजपार्टी (बसपा) के प्रत्याशी लवकुश पटेल,
लोगपार्टी के प्रत्याशी पंकज दूबे, मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी
प्रेम कुमार, भारत महापरिवार पार्टी के प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार,आल
इण्डिया फारवर्ड ब्लाक के प्रत्याशी हाफिज अली तथा निर्दलीय प्रत्याशी
प्रमोद कुमार तथा रामकरन चुनावी मैदान में है। अब जो समीकरण सामने आ रहे
है उसको देखते हुए यह साफ कहा जा सकता है कि भाजपा, सपा-कांग्रेस गठबन्धन
तथा बसपा के बीच संघर्ष दिखायी पड़ रहा है लेकिन निर्दलीय एवं क्षेत्रीय
पार्टी के प्रत्याशी भी दमदारी से चुनाव
लड़ रहे है जो प्रमुख दलों के प्रत्याशियों को समीकरण इधर-उधर कर सकते है।
बहुजन समाजपार्टी ने पहले दयाशंकर मिश्र को प्रत्याशी बनाया था आखिरी
मेें लवकुश पटेल को प्रत्याशी बनाया जिससे समाजवादी पार्टी (सपा) के
प्रत्याशी राम प्रसाद चैधरी का एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच अब
त्रिकोणीय लड़ाई के आसार है। पहले ये माना जाता था कि दयाशंकर मिश्र
भारतीय जनता पार्टी का पूरी तरह समीकरण बिगाड़ देगे लेकिन लवकुश पटेल के
आने से सपा-कांग्रेस गठबन्धन के प्रत्याशी के लिए परेशानी खड़ी हो सकती
है, क्योकि लवकुश पटेल के पिता एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय नन्दू चैधरी की
कुर्मी मतदाताओं से खास पकड़ थी लवकुश को उनके नाम का काफी फायदा मिल सकता
है।
भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद हरीश द्विवेदी हैट्रिक लगाने के
लिए पूरी तरह से प्रयासरत है और उन्हें जिताने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार
के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है।
राजकिशोर सिंह बस्ती जनपद के ही नही पूर्वाचल के बड़े नेता माने जाते है।
मजे की बात तो ये है कि भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के पटीदार पंकज
दूबे भी चुनाव मैदान है। सपा-कांग्रेस गठबन्धन प्रत्याशी राम प्रसाद
चैधरी की मुश्किलें राजकिशोर सिंह के आने से बढ़ गयी है, राम प्रसाद चैधरी
कई बार उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रहे एवं कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र
से विधायक रहे है। वर्तमान समय में उनके पुत्र कवीन्द्र अतुल चैधरी
कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक है। बस्ती लोकसभा क्षेत्र में 19
लाख 2 हजार 898 मतदाता है जिनमें
से 10 लाख 11 हजार 878 पुरूष तथा 8 लाख 90 हजार 923 महिला मतदाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *