बस्ती उतर प्रदेश के बस्ती जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर आपसी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच लोगो पर केस दर्ज कर कार्रवाई की है। लालगंज थानाक्षेत्र के जोतपुरनपुर गांव में गन्ना के खेत में बकरी चराने की शिकायत करने पर रामविकाश व मंगरा देवी ने मिल कर सालिकराम की पिटाई कर दी। हर्रैया थानाक्षेत्र के बेलाड़े शुक्ल गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर दुर्गेश सोनकर को गांव के ही विजय, दुलारे व राममुरत ने मिल कर पिटाई कर दी। पुलिस ने मारपीट व धमकी का मामला दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है।