बस्ती । उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दहेज को लेकर दो घटनाओ में विवाहिताओं के उत्पीड़न की घटना सामने आई है। हर्रैया थानाक्षेत्र के त्रिगुनौता गांव में विवाहिता ज्योति मिश्रा ने थाने में तहरीर देकर ससुराल वालो दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति जितेन्द्र मिश्रा, देवर,सोनू, हर्षित व कुलदीप, प्रियंका व रमा सोनी पर केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। दहेज प्रताड़ना की दूसरी घटना छावनी थानाक्षेत्र के लकड़ी पाण्डेय गांव में हुई है। पीड़िता के भाई सनोज कुमार मलौली दुबे ने तहरीर देकर विदेशी, अखिलेश, लवकुश व नीलम के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट का केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले को दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।