बस्ती- थाना -परसरामपुर जनपद बस्ती के अन्तर्गत ग्राम -गौरा पान्डेय में एक लावारिश बच्ची वहां के एक व्यक्ति को प्राप्त हुई, बालिका ने अपना नाम महिमा गौतम बता रही थीं। बच्ची को प्राप्त करने वाले सत्यम गुप्ता जी द्वारा देख-रेख एवं संरक्षण दिया गया । दिनांक 03.05.2024को सत्यम गुप्ता जी द्वारा पुलिस और 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचना दिया गया। संरक्षण अधिकारी को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के द्वारा बालिका के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुआ फिर उन्होंने अपने अधिकारी (जिला प्रोबेशन अधिकारी) को वस्तुस्थिति से अवगत कराया और SHO परसरामपुर की मदद से बच्ची को रात्रि में ही वन स्टाप सेन्टर बस्ती में अल्पकाल हेतु संरक्षण की कार्यवाही करायी गई। समिति के आदेश से बालिका को देख-रेख एवं संरक्षण के दृष्टिगत बाल गृह में आवासित कराया गया।आज दिनांक 08.05.2024 को अयोध्या पुलिस के साथ उक्त बालिका के पिता कार्यालय आयें और कैसे उनकी बच्ची खो गई उन्होंने सब बातें बताई।थाना परसरामपुर की सूझबूझ और सोशल मीडिया के माध्यम से अयोध्या पुलिस और उसके पिता को जानकारी मिली। संरक्षण अधिकारी वीना सिंह और थानाध्यक्ष परसरामपुर के प्रयासों द्वारा बच्ची पिता को मिल गयी ।