रवि प्रकाश पाण्डेय संवाददाता
*◆लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत शराब माफियाओं पर सिद्धार्थनगर पुलिस का शिकंजा पांच लाख रुपये का विभिन्न ब्रांडो की निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध नकली अंग्रेजी शराब बरामद ।*
*◆चुनाव से पहले अवैध अग्रेंजी शराब पर बड़ा एक्शन, 500 लीटर अर्द्धनिर्मित अग्रेंजी शराब व भिन्न-भिन्न ब्राण्डों के 104 बोतल नकली अंग्रेजी शराब व बनाने के केमिकल, खाली बोतल, क्यू आर कोड व बनाने के उपकरण भारी मात्रा में बरामद ।*
*◆थाना सिद्धार्थनगर व जनपदीय एस0ओ0जी/सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अग्रेंजी शराब फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।*
सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत व निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुपालन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व सुजीत राय, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में प्र0नि0 थाना सिद्धार्थनगर व प्रभारी एसओजी मय हमराह व प्रभारी सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत आज दिनांक 08.05.2024 को सुबह झडेंनगर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एंव वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि चेकिंग के दौरान बाई पास के रास्ते जमुआर पुल की ओर से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आ रहे थे कि उनको रोककर पकड़ लिया गया उनके कब्जे से अग्रेंजी शराब 20 बोतल अध्धा ग्रीन लेबल ब्राण्ड की एक गत्ते में बरामद हुई । जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोग शहर में महनगा रोड पर स्थित अपनें घर पर विभिन्न ब्राण्डों के नकली शराब बनाकर बोतलो में भरकर नकली क्यूआर कोड लगा कर बेचते है और आर्थिक लाभ कमाते है तथा अपने परिवार का भरण-पोषण करते है । उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सिद्धार्थनगर पर मु.अ.सं. 78/2024 धारा 272, 419,420, 467, 468,471 भा.द.वि 60/72 आबकारी अधिनियम व 54/63 कापीराइट अधिनियम पंजीकृत किया गया है । आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण-*
01.लाल जी जायसवाल पुत्र स्व0 वशीधर स्थायी पता कोटिया बाजार, थाना शोहरतगढ़ जिला सिद्धार्थनगर व हालपता महनगा, थाना सिद्धार्थनगर जिला- सिंद्धार्थनगर
02.श्याम कुमार हलवाई पुत्र स्व0 गुलाबचन्द्र स्थायी पता डाकघर रोड थाना बृजमनगंज जिला महराजगंज ।
*बरामदगी का विवरण-*
01.01 अदद मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर (UP55E7263),
02.21 बोतल रांयल स्टेग 180(मि.ली)
03.03 बोतल रायल स्टेग 375(मि.ली)
04.25 बोतल इम्पीयर ब्लू 180(मि.ली)
05.13 बोतल इम्पीयर ब्लू 375(मि.ली)
06.09 बोतल मैकडावल्स 180(मि.ली)
07.09 बोतल मैकडावल्स 375(मि.ली)
08.02 बोतल बैग पाइपर 375(मि.ली)
09.10 बोतल ग्रीन लेबल 375(मि.ली)
10.11 बोतल में मास्टर ब्लैण्ड 375(मि.ली)
11.04 बोतल खाली एवम् केमिकल व्हीजल होमियोपैथी डिल्यूशन ब्रायोनिया अल्बा 30 सी 450 ML 02 बोतल भरी व 153 बोतल खाली, नकली क्यूआर कोड, अंग्रेजी शराब के भिन्न-भिन्न ब्रान्ड के ढक्कन व देशी शराब के ढक्कन, 04 प्लास्टिक के खाली गैलेन 20 ली0 व 01 प्लास्टिक खाली गैलेन 10 लीटर ।
12.एक धारीदार ब्लेड एक रोल चौड़ा टेप व 500 लीटर पानी की टंकी में केमीकल युक्त अर्धनिर्मित शराब ।
13.01 अदद एण्ड्राड फोन व दो अदद कीपैड मोबाईल ।
14.₹370/- नकद।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
01.प्र0नि0 गौरव सिंह थाना सिद्धार्थगर जनपद सिद्धार्थनगर
02.उ.नि.शेषनाथ यादव प्रभारी एसओजी टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
03.उ.नि.सुरेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
04. उ0नि0 अनूप कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी नौगढ़ थाना सिद्धार्थनगर ।
05.हे0का0 दिलीप कुमार,राजीव शुक्ला, आशुतोष धऱ दूबे, आरक्षी विरेन्द्र तिवारी,सत्येन्द्र कुमार,रोहित चौहान,छविराज यादव एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
06.मु.आ. रामबहादुर यादव, सुरेश गुप्ता थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
07. महिला आरक्षी नेहा तिवारी थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
08.मुख्य आरक्षी जनार्दन प्रजापति, हिन्दे आजाद, विवेक मिश्रा, आरक्षी अभिनन्दन सिंह सर्विलांस सेल सिद्धार्थनगर ।