,पौली। धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हडिया माफी मे मंगलवार को गावं के निकट स्थित तालाब से मिट्टी निकालने गई 13 वर्षीय बालिका तालाब में डूब गई। ग्रामीणों ने उसे जब तक बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार धनघटा थाना क्षेत्र के हडिया माफी गाँव की एक 13वर्षिय बालिका राधना पुत्री बलिराम निषाद अपने सहेलियो के साथ गाँव के निकट सिवान मे स्थित एक तालाब मे मिट्टी निकालने गई थी। मिट्टी निकालने के बाद तालाब मे स्नान करने लगी। गहरे पानी मे जाने से डूबने लगी तो साथ वाले बच्चे शोर मचाने लगे शोर सुन कर गाँव के लोग व परिजन मौके पर पहुँच बालिका को बचाने कोशिश करते तब तक बालिका तालाब मे डूब गई । ग्रामीणो ने बालिका को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बालिका की मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया। मृतक बालिका गाँव के प्राथमिक विद्यालय में चौथी कक्षा कि छात्रा थी।
परिजन और ग्राम प्रधान पंचनामा बनाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
पुछे जाने पर चौकी प्रभारी पौली रजनीश राय ने बताया कि अभी तक ऐसी कोई सुचना नहीं है ।