अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा ,बाहर सो रहे दम्पती हुए चोटिल।

पौली
धनघटा थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर स्थित दुल्हापार के  तेलियागंज  गांव में सोमवार रात भोर मे करीब तीन  बजे एक लोड  ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर मे घुस गया  जिससे घर कि दिवाल आंशिक रुप से छतग्रस्त हो गई । वही घर के बाहर सो रहे पति-पत्नी बाल-बाल बच गये।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर स्थित दुल्हापार चौराहे के 200 मीटर पूरब तेलियागंज रामजानकी मार्ग से उतर दिशा में  सुबाष और श्री राम पुत्र उदित मकान है। सोमवार कि रात भोर मे करीब तीन बजे पश्चिम तरफ से तेज गति से आ रहा लोड ट्र्क अनियंत्रित होकर घर मे घुस गया। दरवाजे पर सो रहे पत्नी सहित सुबाष ट्र्क कि चपेट मे आ गये।
गनीमत था कि दिवाल में टकराकर  ट्र्क उसी मे फस गया। जिससे पति-पत्नी को मामुली चोट लगी। और अनहोनी घटना होने से बच गई । शोर सुन गाँव के तमाम लोग इक्ट्ठा हो गये। और दंपति को बाहर निकाला गया। इस घटना से गाँव मे घन्टो अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घायलो को सीएचसी मलौली ले जाया गया जहां चिकित्सकीय परीक्षण बाद घायल को डाक्ट्रर वापस घर भेज दिए। गाँव के अशोक प्रजापति, संतोष कुमार,रामप्रिति,शिवचरन,घनश्याम आदि का कहना है। कि जिम्मेदार अधिकारियो कि लापरवाही से सडक पर मानक के विपरीत दो पहिया ,चार पहिया चालको तेज गति से चलने के कारण आये दिन घटनाए हो रही है। लोग तेज गति से चलाने वाले वाहन चालको पर रोक लगाने की माँग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *