बस्ती। अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सात स्थानों पर आपसी रंजिश को लेकर मारपीट की घटनाएं हुई पुलिस ने बीस लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की है। परसरामपुर थानाक्षेत्र के ग्राम लोहरौली में निमंत्रण खाने दौरान खीरा खाकर पंकज ने श्रवण के उपर थूक दिया। इसी बात को लेकर श्रवण की पंकज ने पिटाई कर दी। रुधौली थानाक्षेत्र ग्राम मधवाापुर में हरिशचन्द्र को गांव के ही रामकुमार, शिवकुमार, राजू व कविता ने पिटाई कर घायल दिया।मुण्डेरवा थानाक्षेत्र के परसा बोधी गांव में सावित्री देवी को आपसी रंजिश को लेकर गांव के ही मोतीलाल उर्फ राज, बनारसी, ध्रुव व कुश कुमार ने मिल कर पिटाई कर दी। सोनहा थानाक्षेत्र के असनहरा गांव में पुरानी रंजिश की बात को लेकर इन्द्रावती देवी को गांव के ही भैयालाल ने पिटाई कर दी।लालगंज थानाक्षेत्र के देईसाड मैरेज हाल में पुरानी रंजिश को लेकर रामप्रसाद को मुंडेरवा थानाक्षेत्र के खमोखर गांव निवासी मोहित चौधऱी ने मारपीट कर घायल कर दिया। छावनी थानाक्षेत्र के पावड़ गांव में मुकदमे की रंजिश को लेकर किशोरी की गांव के ही शिवशंकर, जलपाती समेत तीन लोगो ने मिल कर मारा पीटा पुलिस मामले को दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।