अखिलेश सिंह ने दादासाहेब फाल्के इंडियन टेलीविज़न अवार्ड्स 2023 का आयोजन हयात सेंट्रिक होटल, जुहू, मुंबई में एक भव्य समारोह में किया, जहाँ अभिनेत्री निहारिका रायज़ादा, मान्या सिंह, दीप्ति सिधवानी, अमनदीप कौर, ट्विंकल वशिष्ठ, लीज़ा सिंह, मोनिका भदौरिया, अंकित राज, अरहम अब्बासी , लक्ष्य हांडा, आदित्य खुराना, कार्मिक यादव, अभिजीत राणे, अशोक प्रसाद अभिषेक मौजूद रहे। यहां बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की हस्तियों को अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया गया.
भव्य पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि धड़क कामगार यूनियन के नेता अभिजीत राणे, वीवीआईपी अतिथि व्यवसायी और फिल्म निर्माता अशोक प्रसाद अभिषेक थे.
अभिनेत्री निहारिका रायजादा, मान्या सिंह, दीप्ति सिधवानी, ट्विंकल वशिष्ठ, लीजा सिंह, मोनिका भदौरिया, अंकित राज, लक्ष्य हांडा, आदित्य खुराना, कर्मिक यादव सहित कई सेलेब्स को सम्मानित किया गया.
निहारिका रायज़ादा ने विद्युत जामवाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म IB71 के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का दादा साहब फाल्के इंडियन टेलीविज़न अवार्ड जीता, अंकित राज को टीवी सीरियल परशुराम के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। अरहम अब्बासी को टीवी शो बाजी इश्क की के लिए अवॉर्ड दिया गया.
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार टीवी शो शक्ति – अस्तित्व के एहसास की के लिए लक्ष्य हांडा को दिया गया, वहीं मान्या सिंह को पॉपुलर टीवी फेस ऑफ द ईयर का खिताब मिला, वेब सीरीज 36 फार्महाउस के लिए लिजा सिंह और फिल्म अहिंसा के लिए अमनदीप कौर को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए मोनिका भदौरिया को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, कुंडली भाग्य के लिए ट्विंकल वशिष्ठ को सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक भूमिका के लिए सम्मानित किया गया, आदित्य खुराना को पॉपुलर फेस ऑफ द ईयर और कार्मिक यादव को स्टाइल आइकॉन ऑफ द ईयर से नवाजा गया, बॉलीवुड मीडिया कॆ फॊटॊग्राफर बाबा लॊड़ॆ कॊ मीडिया मॆं वर्षॊ सॆ फॊटॊग्राफी करनॆ कॆ लिए दिया गया.
दादासाहेब फाल्के इंडियन टेलीविज़न अवार्ड 2023 से सम्मानित होने वाले सभी लोग इस सम्मान को पाकर बेहद गौरवान्वित और उत्साहित महसूस कर रहे थे। विजेताओं ने कार्यक्रम के आयोजक अखिलेश सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि दादासाहेब फाल्के जैसी शख्सियत के नाम से जुड़ा पुरस्कार मिलना किसी सपने के सच होने जैसा है.