बस्ती। अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के छावनी थानाक्षेत्र में धूम रहे जिलाबदर अपराधी को छावनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि न्यायालय के निर्देश की अवहेलना करके क्षेत्र में लगातार मौजूद होने की सूचना पर सुरागरसी की गई तो शनिवार को रामरेखा पुल के पास से जिला बदर अभियुक्त राम गोपाल उर्फ घपोली निवासी ग्राम बलुआ पकड़ा गया। हिरासत में लेकर न्यायालय भेजा गया। जहां कोर्ट के आदेश पर जेल रवाना कर दिया गया है।