बस्ती – बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने बताया कि शिक्षकों के अथक परिश्रम का परिणाम है कि परीक्षाफल ऐतिहासिक रहा।
प्रधानाचार्या ने बताया कि इण्टर मीडिएट में आंचल चौधरी 83.6, प्रतिशत अंक मिले।
इसी कड़ी में हाई स्कूल में गीता श्रीवास्तव 91.8 प्रतिशत अंक मिले। प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने बताया कि सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही जिन छात्राओं के किन्ही कारणों कम अंक आये हैं उन पर और परिश्रम किया जायेगा।