कुशीनगर, 15 अप्रैल । जनपद की स्वाट व रामकोला थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने पंचायत भवन, घरों में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए चोरी गये सामान एवं चोरी के उपकरण कीमत लगभग 15 लाख रुपये व अवैध शस्त्र के साथ 02 शातिर चोर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो, जनपद में हो रही चोरी की घटनाओं के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 14 अप्रैल दिन रविवार को रामकोला पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा धुआटीकर के पास पंचायत भवन मे चोरी करने वाले गैग का पर्दाफाश करते हुए उनके पास से चोरी की 15 अदद बैटरी, 7 अदद इन्वर्टर, 1 अदद स्टेपलाईजर, 2 अदद डीवीआर, 1 अदद मानीटर, 2 अदद यूपीएस, 2 अदद लेमिनेशन मशीन, 3 अदद प्रिन्टर, 6 अदद पीओएस, मन्त्रणा मशीन, 1 अदद गैस चूल्हा, 3 अदद टेबल फैन, 2 अदद सीलिंग फैन, 1 अदद टुल्लू पंप, 3 अदद सीपीयू, 1 अदद हिट ब्लोवर मशीन, 2 अदद ताला तोङने वाला राड , 1 अदद पेचकश, 1 अदद पिलास, 1 अदद हेक्सा ब्लेड , 1 अदद लोहे की हथौडी , 2 अदद देशी तमंचा चालू हालात में , 4 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर ,1 अदद चोरी की मोटरसाईकिल के साथ अभियुक्त राजू यादव पुत्र महन्थ यादव सा0 रोआरी टोला नरकटिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, कलामुद्दीन अंसारी पुत्र मंजुर अंसारी सा0 बभनौली थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस टीम ने गिरफ्तार अभियुक्तो को जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम के सदस्यों ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा घूम कर घटना से पहले रेकी कर लेते थे तथा उसके अगले दिन रात में सुनसान स्थानो मे बने पंचायत भवन, घरो में लगे उपकरणो की चोरी कर लेते थे एवं चोरी के बरामद सामानों को भिन्न- भिन्न स्थानों पर ले जाकर बेच देते थे। बरामदगी व अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामकोला विनय कुमार सिंह, उ0नि0 आलोक कुमार प्रभारी स्वाट टीम, व0उ0नि0 रामकोला सुभाष चन्द्र, उ0नि0 उपेन्द्र यादव, उ0नि0 आकाश सिंह, उ0नि0 शरद भारती प्रभारी सर्विलांस मय टीम, हे0का0 लक्ष्मण सिंह, हे0का0 राकेश गोड, हे0का0 संतोष सिंह, हे0का0 रणजीत यादव, हे0का0 राहुल सिंह, हे0का0 चन्द्रशेखर यादव, हे0का0 संदीप भाष्कर, का0 शिवानन्द सिंह, का0 ऋषी पटेल, का0 रोशन त्रिपाठी, का0 ध्रुपचन्द, का0 जयहिन्द यादव आदि शामिल रहे