बस्ती अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के वाल्टरगंज छेत्र आसपुर के रहने वाले विनायक श्रीवास्तव ने बताया कि अपने परिचित मूड़ घाट तिराहे पर जिनका मकान है के सामने बाइक खड़ा कर संत कबीर नगर किसी काम से गए थे वापस आने पर मोटरसाइकिल गायब मिली यह देखकर उनके होश उड़ गए इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी है।