अनुराग लक्ष्य, 12 अप्रैल
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
सियासत का मौसम जब भी पांच साल में अपनी तमाम उथल पुथल के साथ जनता के सामने आता है तो हर तरफ अटकलों का बाजार गर्म हो जाता है और अपनी अपनी कार्य शैली को लेकर हर पार्टी बेचैन दिखाई देती है। प्राप्त खबरों के अनुसार इस वर्ष राज्य में लोकसभा 2024 पांच चरणों में संपन्न होगा, जिसमें इस बार राज्य में 98 हज़ार 114 मतदान केंद्रों पर सफ़लता पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग मुस्तैद दिखाई पड़ने लगी है। तथा मतदाताओं के समय को बचाने के लिए इस बार 2641 मतदान केंद्रों की बढ़ोतरी भी हुई है। जिससे चुनाव सफ़लता पूर्वक और आसानी से संपन्न हो।
मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने के पीछे चुनाव आयोग की एक सोच यह भी है कि मतदाता को अपने घर से ज़्यादा दूर न जाना पड़े, और चुनाव में ओट डालने की परिकिर्या आसानी से संपन्न हो सके। मतदान केंद्रों की संख्या में 2641 मतदाता केंद्र के और जुड़ जाने से इस बार मतदाता केंद्र की कुल संख्या अब 98114 हो गई है।