बस्ती उतर प्रदेश के बस्ती जिले में लालगंज थानाक्षेत्र के बरसांव निवासनी वंदना ने अपने ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला थाने में दी गई तहरीर में लिखा है कि ससुराल वाले दस लाख रुपये दहेज लाने की डिमांड कर प्रताड़ित कर रहे है। पुलिस के तहरीर के आधार लालगंज थानाक्षेत्र के खैराटी गांव निवासी पति अमित यादव, ससुर रामनायक, सास माधुरी, जेठ अंकुर, जेठानी पुष्पा, देवर अजीत व ननद अनीता के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी गई है।