बस्ती10 अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में कोतवाली ने आरोपी के विरुद्ध धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बताते चलेंगे शहर कोतवाल ने बताया कि एक पक्ष की ओर से समीर खान निवासी मिल्लतनगर की तहरीर पर राजकुमार वर्मा निवासी सिविल लाइन महाराणा प्रताप तिराहा ज्वैलर्स थाना कोतवाली के विरुद्ध धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। बताया कि इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी तहरीर मिली है। उसकी भी छानबीन कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।