सिंगरौली मां-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला सिंगरौली में सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी ही आठ महीने की बेटी की हत्या कर दी। वह सिर्फ इसलिए क्योंकि मासूम लगातार रो रही थी। मां ने बेटी को उठाया और पानी से भरी बाल्टी में डुबो दिया। सांसे थमने के बाद बच्ची के शव को बोरी मेें बंदकर घर के पास नाले में फेंक दिया। बरगवां की रहने वाले रामलला तिवारी जब घर पहुंचे तो पत्नी मधु तिवारी ने बताया कि वह बच्ची केा कमरे में सुलाकर बाथरूम में कपड़े धोने चली गई। लौटी तो मासूम वहां नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद जब बच्ची का पता नहीं चला तो परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने जा पहुंच। उन्होंने मासूम के अपहरण की आशंका जताई। परिजन की शिकायत कर एसपी निवेदिता गुप्ता ने मामले की जांच एसडीओपी केके पांडे को सौंपी। उन्होंने बरगवां निरीक्षक विद्या पारिधि तिवारी और टीम के साथ बच्ची की खोजबीन शुरु की। देर रात तक बच्ची का पता नहीं चला। पुलिस बच्ची की तलाश कर रही थी। परिजन भी परेशान थे। ऐसे में मधु तिवारी को आत्मग्लानि हुई तो उसने आधी रात को रामलाल तिवारी को पूरी बात बता दी। गुरुवार सुबह वह पुलिस थाने पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने मधु तिवारी की निशानदेही पर घर से कुछ दूर नाले से बोरी में लिपटा शव बरामद किया। बच्ची ने लगातार रोने से मधु तिवारी को गुस्सा आ गया। उसने बच्ची को पानी की बाल्टी में डुबोकर मार डाला।