लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2024-25 में स्नातक व परास्नातक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया चार अप्रैल से शुरू होगी। इस सत्र से विश्विद्यालय में पहली बार समर्थ पोर्टल जो की केन्द्रीय सरकार का ईआईपी सिस्टम है, के माध्यम से प्रवेश मिलेगा। प्रवेश के लिए अभ्यर्थी भाषा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जा कर समर्थ पोर्टल का लिंक प्राप्त कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया अप्रैल 4 से ऑनलाइन, समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रारंभ होगी और काउंसिलिंग जून 5 से शुरू हो जाएगी।विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. रुचिता चौधरी ने बताया कि विभिन्न विषयों में प्रवेश के लिए सभी छात्रों के आवेदन शुल्क भी तय कर दिए गए हैं। सामान्य व ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन फीस 500 रुपये, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए 250 रुपये व डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।नई शिक्षा नीति के अनुसार समस्त स्नातक स्तर पर प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को समस्त पाठ्यक्रमों में एक अनिवार्य विषय के रूप में एलीमेन्ट्री विषय का अध्ययन करना होगा। एलीमेन्ट्री विषय के रूप में विश्वविद्यालय द्वारा संस्कृत, हिन्दी, फ्रेंच, उर्दू, अरबी, फारसी व अंग्रेजी में से किसी एक विषय का चयन कर अभ्यर्थी द्वारा अनिवार्य रूप से अध्ययन किया जाएगा।