बस्ती – जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बघौड़ा गांव के पास रवई नदी में मिली युवक की लाश परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मिली जानकारी के अनुसार नदी किनारे लोगों ने एक शव को तैरता देखा जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम के द्वारा शव का परीक्षण कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों की माने तो मृतक संदीप पुत्र बाबू लाल भोपालपुर में खेत में पानी देखने गया था उसका शव नदी में मिला है। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कप्तान गंज रोहित उपाध्याय ने बताया कि परिजनों के द्वारा तहरीर दी गई है घटना की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।