अपर पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव को लेकर थाना प्रभारी, चौंकी प्रभारी , सेक्टर पुलिस अधीक्षक व हल्का उ0नि0 संग पुलिस लाइन सभागार में किया गया गोष्ठी

बस्ती – जनपद बस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत सर्किल कलवारी के समस्त थाना प्रभारी, चौंकी प्रभारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी व हल्का उ0नि0 संग पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी किया गया ।

आज दिनांक 29.03.2024/30.03.2024 की मध्यरात्रि को अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष -2024 के दृष्टिगत सर्किल कलवारी के समस्त थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी व हल्का उपनिरीक्षक संग पुलिस लाइन स्थित सभागार में गोष्ठी कर चुनाव प्रभावित करने वाले कारकों के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश देकर मतदान केंद्र से संबंधित 30 बिन्दुओं की सुचना के संबंध में समीक्षा करके अपेक्षित कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देकर, ड्यूटी हेतु आने वाले पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स के ठहरने के लिए चिन्हित विद्यालयों की मुलभुत व्यवस्थाओं की समीक्षा एवं लाइसेंसी शस्त्र धारको की वर्तमान स्थिति एवं उनके शस्त्र जमा होने की वर्तमान स्थिति , थानाक्षेत्र के हल्कावार/ चौकीवार दुराचारियों की वर्तमान स्थिति तथा विगत चुनावी वर्षों के निर्वाचन के दौरान घटित अपराधों की समीक्षा एवं उससे संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध वर्तमान निरोधात्मक कार्यवही आदि की समीक्षा कर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने व चुनाव सकुशल ,शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *