महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या बाईपास स्थित परिक्रमा मार्ग हनुमान किला के समीप राम भक्तों को शुद्ध नाश्ता व भोजन हेतु श्री अयोध्या उडृपी किचन का शुभारंभ हुआ। स्थानीय सांसद लल्लू सिंह द्वारा किया गया सिद्ध पीठ हनुमान किला के महंत परशुराम दास की अध्यक्षता में श्री अयोध्या उडुपी किचन शुभारंभ कराकर देश-विदेश से आने वाले भक्तों को दक्षिण भारत समेत तमाम प्रदेशों के लज्जतदार व्यंजनों एवं नास्ते का लुफ्त उठा सके इसी के मध्य नजर रखते हुए राम भक्तों की सेवा हेतु श्री अयोध्या उडुपी किचन का खोला गया है।
आज कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर शशिकांत शर्मा ने बताया कि सिद्ध पीठ हनुमान किला के महंत परशुराम दास के आशीर्वाद व क्षेत्रीय सांसद लल्लू सिंह के नेतृत्व में राम भक्तों की सुविधा हेतु शुद्ध व स्वच्छ दक्षिण भारत व अन्य प्रदेशों के लिज्जतदार व्यंजन उपलब्ध कराया जाएगा । अयोध्या उडुपी किचन में कार्यरत कर्मचारी अपने भक्तों से मधुर स्वर के साथ विनिम्रता का परिचय देते हुए समय से नाश्ता व भोजन उपलब्ध कराएंगे उक्त कार्यक्रम में हनुमानगढ़ी की वरिष्ठ संत महंत रामकुमार दास महंत एम बी दास महंत परशुराम दास दिवाकर दास महंत श्री रामदास सांसद लल्लू सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।