मोरवा / समस्तीपुर – विदित हो कि समस्तीपुर जिले के मोरवा अंचल के सारंगपुर पूर्वी पंचायत के कृषक पिता उपेन्द्र राय एवं धार्मिक महिला कुमारी निशा सिन्हा के सुपुत्र प्रकाश राय युवा साहित्यकार, शिक्षाविद् , दार्शनिक, स्वतंत्र पत्रकार, वक्ता एवं समाजसेवी को अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक संस्थान युवा संगम, सुपौल , बिहार ने ” बिहार युवा गौरव सम्मान -2024 ” से सम्मानित किया। यह राष्ट्रीय सम्मान बिहार दिवस के पावन शुभ अवसर पर प्राप्त कर प्रकाश राय एक बार पुनः समस्तीपुर जिले सहित संपूर्ण बिहार एवं भारत का नाम रोशन किया। यह राष्ट्रीय सम्मान उन्हें अपने समाज व राष्ट्र में युवा पीढ़ी के लोगों को शिक्षा के क्षेत्रों में अलख जगाने एवं विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट एवं अतुलनीय योगदान हेतु दिया गया है। इस सामाजिक संस्थान के युवा संस्थापक राजेन्द्र कुमार मंडल एवं संरक्षक रमेश कुमार हैं जिनके द्वारा अब तक संपूर्ण भारत में उच्च कोटि के सैकड़ों शिक्षाविदों , पत्रकारों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया। यह सामाजिक संस्था क़रीब पांच वर्षों से लगातार नि: स्वार्थ भाव से सामाजिक कार्यों में दिन-रात लगी रहती है। आशा है कि यह संस्थान भविष्य में और भी ज़्यादा तरक्की करता रहे।
यह राष्ट्रीय सम्मान पाने पर युवा साहित्यकार, शिक्षाविद् व दार्शनिक प्रकाश राय के क्षेत्रों में खुशियों की अपार लहर छाई हुई है। ज्ञात हों कि पूर्व में भी इन्हें साहित्यिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं अतुलनीय योगदान हेतु भारत सहित अन्य देशों से सैकड़ों अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। अपने क्षेत्र सहित देश-विदेश के जाने माने उच्च कोटि के लेखकों, विद्वानों, मनीषियों, शिक्षाविदों, दार्शनिकों , पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से तो कुछ लोगों ने सोसल मीडिया के माध्यम से उन्हें ढ़ेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएँ दी है।
इस मौके पर मोरवा के विधायक रणविजय साहू , लोजपा के युवा नेता अभय कुमार सिंह, राजद महासचिव सदानंद झा, छत्रपति वीर शिवाजी पटेल क्रांतिकारी मंच, समस्तीपुर के संस्थापक, जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी जय कृष्ण राय, यू आर काॅलेज रोसरा, समस्तीपुर के स्नातक व स्नातकोत्तर अंग्रेज़ी विभाग के प्रो.यू एस विद्यार्थी, कृषि विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर के कृषि वैज्ञानिक सौरभ कुमार समदर्शी, रोसरा, समस्तीपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजकुमार ठाकुर, प्रो. जगदीश राय, प्रो. रूपकांत राय, समाजसेवी देव राज राय आदि लोग उपस्थित थे।