बस्ती,भारत स्काउटएण्ड गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती द्वारा संचालित तीन दिवसीय रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बस्ती में आज हुआ।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० सुनीता तिवारी ने त्रिदिवसीय रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि रेंजर्स प्रशिक्षण से छात्राओं के व्यक्तित्व का चतुर्दिक विकास होता है,एवं उनमें सहयोग की भावना का निर्माण होगा।
महाविद्यालय की रेंजर्स प्रभारी कु. प्रियंका सिंह ने सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
प्रशिक्षण दे रही शिविर संचालिका श्रीमती संगीता प्रजापति ने रेंजर्स को शिविर के नियम, सिद्धान्त, संक्षिप्त इतिहास प्रार्थना, झण्डा गीत, टोली विधि, आदि के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। साथ ही रेंजर्स का भविष्य में क्या योगदान है इस पर भी विस्तार से छात्राओं को बताया।
ततपश्चात छात्राओं की चार टोलियों का निर्माण किया गया। जिनमे कमल टोली का प्रतिनिधित्व रूपा प्रजापति ने कनेर टोली का प्रतिनिधित्व विशाखा गौड़ ने,मोगरा टोली का प्रतिनिधित्व संजना पांडेय ने, गुलाब टोली सुधा ने किया।
शिविर में सहयोग दे रहे महाविद्यालय के शिक्षकों में डॉ० सीमा सिंह, डॉ०रघुवर पाण्डेय, डॉ० स्मिता सिंह, डॉ०सुधा त्रिपाठी, डॉ०बीना सिंह, डॉ० सतोष यदुवंशी,श्रीमती नेहा श्रीवास्तव, डॉ०प्रियंका पांडेय,डॉ कमलेश पांडेय एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी के साथ-साथ रेंजर्स में पंजीकृत समस्त छात्राएं शामिल रही।