बस्ती18 मार्च उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में शादी का झांसा देकर एक किशोरी के साथ पांच साल तक दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है। किशोरी की मां ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि पांच साल पहले उसकी बेटी अभियुक्त की मुलाकात हुई थी। युवक ने उससे शादी करने की बात कही। इसके बाद दोनों में लगातार पांच साल तक संबंध बने रहे। युवक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। वादिनी के मुताबिक मुख्य आरोपी इन्द्रजीत गांव में अपनी मौसी के घर आता था तथा घर पर उसकी गैरमौजूदगी में नाबालिग लड़की को डरा धमका कर अवैध सम्बन्ध बनाया करता था, के विरोध करने पर मारता पीटता था। जब उसके परिजनों से बात की गई तो वो लोग शादी करने के लिए मान गये, तथा मई 2023 में इंगेजमेंट की रश्म की गयी परन्तु शादी के लिए मना कर दिया। फिर एक बार 25 दिसंबर 23 को पंचायत हुई जिसमें आरोपी इन्द्रजीत ने शादी से इंकार करते हुए गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।तहरीर के आधार पर छावनी थाना पुलिस ने इन्द्रजीत, रामनिहाल निवासी ग्राम कोडिल्ला (गोकुलपुर ) थाना गोसाईगंज, जनपद अयोध्या व अरविन्द निवासी पैकोलिया के खिलाफ दुष्कर्म व मारपीट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर गंभीरता के साथ जांच कर रही है।