सत्रह लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

बस्ती 18 मार्च उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में सात अलग-अलग स्थानों पर धमकी देकर मारपीट हुई घटनाओं में पुलिस ने सत्रह लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के कचहरी चौराहे के निकट घनश्याम गुप्ता निवासी फुटहिया थाना नगर पर लालगंज थानाक्षेत्र के हलुआपार निवासी धर्मेन्द्र पाल उर्फ रिंकू ने हमला कर उसका दांत तोड़ दिया। कोतवाली क्षेत्र के ही ढ़ढौरा गांव निवासनी फूला देवी को उसके गांव के ही सुरेन्द्र चौधरी व कौशिल्या देवी ने छल करके उसकी जमीन की रजिस्ट्री करा ली। जब उसने पूछा तो जमीन क्यों लिखवा ली तो दोनो ने मिल कर फूला की पिटाई कर दी। परसरामपुर थानाक्षेत्र के चपरा नरायनपुर गांव में एक महिला को गांव के ही आकाश ने मारापीटा और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जब पीड़िता ने शोर मचाया तब जाकर वहां से भाग खड़ा हुआ। क्षेत्र के ही चौरी बाजार में रास्ते मे रोकने की बात को लेकर बसंती को गांव के रवि, विजय, कालू व खुस्वी ने मिल कर पिटाई कर दी। छावनी थानाक्षेत्र के सेवरालाला गांव में केवलादेवी को रामबहादुर व संतोष ने पत्थर नसब उखाड़ कर केवलादेवी को धमकी देकर पीट दिया। छावनी क्षेत्र के ही नटौवा गांव में एक युवती के साथ छेड़खानी व मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने पीड़ता की तहरीर पर गांव के ही राजेश, कौशिल्या, रोहित व मंजू के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। कलवारी क्षेत्र के बैडारी मुस्तहकम में अजय कुमार को गांव के ही दीपक, कृष्णचन्द्र व वेदप्रकाश ने मारपीट कर घायल कर दिया पुलिसमामले को दर्ज कर कार्रवाई कर रहीहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *