कच्ची कारोबारियों पर छापेमारी भारी मात्रा में लहन नष्ट।

पौली।
होली व लोकसभा चुनाव को देखते हुए  पुलिस कप्तान के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी अनिल कुमार  अपने हमराही पुलिस कर्मियो के साथ  सरयू नदी के माझा चहोडा  के दियारा क्षेत्र में  कच्ची कारोबारीयो के अड्डो पर छापे मारी कर कच्ची शराब बनाने के उपकरणों और लहन को नष्ट  किया गया।
छापेमारी मे जहाँ कारोबारी भागने मे सफल रहे। वही स्थानीय लोगों में खुशी दिखाई दी।  थाना प्रभारी अनिल कुमार  का कहना है। कि  छामेपारी होती रहेगी। अबैध कच्ची कारोबारी मे लिप्त लोगो को नही बक्शा जायेगा।या तो धंधा बंद कर दें या अपने को दुसरे रोजगार में जुट जाएं नहीं तो उनके उपर कड़ी कार्रवाई  किया जाएगा इस मौके पर चौकी प्रभारी रजनीश राय, हेड कांस्टेबल सोनू पटेल, लोकेश यादव, मनोज यादव,धनंजय कुमार,  मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *