कुदरहा,बस्ती: कलवारी थाना क्षेत्र के नौरहनी घाट पर रविवार को स्नान करने गए 24 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकल पीएम के लिए भेज दिया गया।
मुंडेरवा थाना क्षेत्र के कुरियार निवासी 24 वर्षीय अंकुर पुत्र प्रहलाद सरयू नदी के नौरहनी घाट पर अपने दोस्तों के साथ सुबह नहाने गए थे और नहाते समय लापता हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्नान करते समय पैर फिसल कर गहरे पानी में चले गए। अंकुर को डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया और बचाने का प्रयास किए तब तक धारा में लापता हो गए। स्थानीय लोगो ने लालगंज व कलवारी पुलिस को अवगत कराया। कलवारी पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों ने घंटो बाद अंकुर को बाहर निकाला। जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया।