महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या l आज भाजपा जिला शोध प्रमुख (अवध क्षेत्र) मधु पाठक ने अपने बेनीगंज स्थित निवास स्थान पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया श्रीमती पाठक ने बहनों को मिठाई खिलाकर बधाई दी साथ ही कहा कि ये विशेष दिन देश की विकास यात्रा में नारी शक्ति के योगदान को नमन करने का अवसर होता है। महाकवि भारतियार जी ने कहा है कि विश्व तभी समृद्ध होगा,जब महिलाओं को समान अवसर मिलेंगे आज भारत की नारी शक्ति हर क्षेत्र में प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रही है”आज देश में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जिसमें देश की नारी-शक्ति पीछे रह गई हो। एक और क्षेत्र, जहाँ महिलाओं ने, अपनी नेतृत्व क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वो है प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और स्वच्छता आज केंद्र में एक ऐसी सरकार है जो न्याय के केंद्रबिंदु में महिलाओं को रख कर नए कानून बना रही है। भारत का अमृत काल निश्चित रूप से नारीशक्ति के लिए अत्यंत विशेष सिद्ध हो रहा है। जल, थल,नभ और अंतरिक्ष में अपना साहस दिखाने वाली हमारी बेटियों के सामर्थ्य और शक्ति का पूरा विश्व साक्षी है। इस अवसर पर मालती सिंह, दर्शना पांडे,ऊषा पाठक, सविता द्विवेदी,सुनीता सिंह,पल्लवी गुप्ता,अमिता दुबे,मंजू दुबे,माया तिवारी,अवधेश कुमारी, लीलावती पांडे,सीमा पांडे, कस्तूरी,कुसुम सहित सैकड़ों मातृशक्ति उपस्थित रहीं