समाज निर्माण में रोटरी का विशेष योगदान- नेहा वर्मा

 

रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल ने बेटियों को भेंट किया साईकिल

बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल द्वारा स्टेशन रोड स्थित एक रेस्टोरेन्ट में रोटरी पब्लिक इमेज और रोटरी फैलोशिप माह के अंतर्गत गैदरिंग मीटिंग का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में रोटरी का महत्वपूर्ण योगदान है। सपा नेता अंकुर वर्मा ने कहा कि रोटरी के माध्यम से समाज सेवा के अलावा आपस में भाईचारा को बढ़ाया जा सकता है । इस अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल के अध्यक्ष मुनीरूउद्दीन अहमद के संयोजन में रोटरी से प्राप्त दो साईकिलों को चयनित बेटियों को सौंपा गया।
ह्यूमन सेफ्लाइफ फाउंडेशन के अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने रोटरी के साथ समन्वय बनाकर समाज के लिए आवश्यकतानुसार कार्य करने पर जोर दिया। क्लब के सचिव रोटेरियन एल.के. पाण्डेय ने क्लब के द्वारा किए गए कार्यों तथा भविष्य की योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आवाहन किया कि रोटरी से जुड़ कर स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक कार्यों के माध्यम से लोगों की सेवा करें। रोटेरियन कौशल कुमार पाण्डेय, कवि सब रोल, हिमांशु कसौधन वर्ष 23- 24 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन अच्युत अग्रवाल ने कहा कि आने वाले वर्ष में रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल के द्वारा सभी क्षेत्रों में सब के सहयोग से और अच्छा कार्य किया जाएगा । रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल के द्वारा रोटरी ग्रांट 21- 22 से प्राप्त स्कूल जा रही इंटर की दो छात्राओं सबा खातून श्रीमती कृष्ण मुरारी पांडे गर्ल्स इंटर कॉलेज और केतकी देवी चौधरी चरण सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज मनोहर धनोवा गायघाट को साइकिल भेंट किया या। नगर पालिका परिषद बस्ती की अध्यक्ष से शहर के एक चौराहे को रोटरी चौराहे के नाम से करने का प्रस्ताव दिया गया। इस अवसर पर रोटेरियन सर्वजीत सिंह, खान करीम अहमद, अभिषेक कुमार अग्रहरी, त्रिपुरारी शंकर श्रीवास्तव, श्यामधर सोनी, चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज गायघाट के प्रबंधक प्रमोद कुमार चौधरी, राजकुमार पाण्डेय, अश्वनी कुमार शुक्ला, विमल कुमार तुलस्यान, समाजसेवी निजामुद्दीन खन्ना, इकबाल अहमद, साबिर अली, राजू, हिमांशु आदि लोग उपस्थित थे । रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल के अध्यक्ष मुनीरूउद्दीन अहमद ने आभार ज्ञापन करते हुये रोटरी द्वारा किये जा रहे कार्यां की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन क्लब ट्रेनर वामिक मिराज किया। इसके पूव अतिथियों को रोटरी पिन पहना कर स्वागत किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *