अनुराग लक्ष्य, 29 फरवरी
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
हिंदी फिल्मों का वायलेंस अब भोजपुरी सिनेमा तक अब आ पहुंचा है। दिल थाम कर बैठिए क्योंकि राहुल शर्मा, और मेगा श्री की फिल्म यही दिखानी वाली है।
जिस तरह का पोस्टर रिलीज़ हुआ है उसे देखकर तो यही लगता है कि इस फिल्म में भी बॉलीवुड फिल्मों की तरह ही मारधाड़, एक्शन और वायलेंस की भरमार है।
बाबा मोशन के बैनर तले इस रिलीज़ पोस्टर को दस सेकंड तक देखा जा सकता है। उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि यह उनकी पिछली फिल्म ,डार्लिंग, को पीछे छोड़ देगी। फिल्म के निर्माता परदीप के शर्मा हैं और इसे निर्देशित किया है भोजपुरी के जाने माने निर्देशक राकेश त्रिपाठी ने।
फिल्म में राहुल शर्मा और मेघा श्री के इलावा रोहित सिंह मटरू भी विशेष रूप में देखे जा सकते हैं। फिल्म पूर्ण रूप से वेवसायिक दिरिष्ट कोड़ से सफल दिखाई दे रही है। फैसला तो रिलीज़ के बाद ही आएगा।