स्काउटिंग में मण्डल के प्रथम लीडर ट्रेनर का प्रमाण पत्र कुलदीप सिंह को

बस्ती। जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह को मण्डल के प्रथम लीडर ट्रेनर स्काउट के रूप में प्रमाण पत्र प्रदेश स्तर पर लखनऊ में आयोजित लीडर ट्रेनर मीट में प्रादेशिक अध्यक्ष महेंद्र सिंह और प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार और प्रादेशिक स्काउट कमिश्नर राजेश मिश्रा के हाथों प्रदान किया गया, यह स्काउटिंग के क्षेत्र में सर्वोच्च योग्यता होती है, कुलदीप सिंह बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग में चल रहे स्काउटिंग संगठन के जनपद और मंडल के प्रथम लीडर ट्रेनर का प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले ट्रेनर बन गए हैं, विगत वर्षों में नेशनल ट्रेनिंग सेंटर पचमढ़ी मध्य प्रदेश में प्रशिक्षण में सफल घोषित किए जाने एवं कई प्रक्रियाओं को पूरा करने के उपरांत, संबंधित के द्वारा स्काउटिंग में सक्रिय योगदान, कर्तव्यनिष्ठ आचरण और समाज सेवा के भाव को देखते हुए प्रदान किया जाता है, बैठक में प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद कुमार श्रीवास्तव की अनुशंसा पर कुलदीप सिंह सहित अन्य कई जनपदों से आये लोगों को सहायक लीडर ट्रेनर का प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्र भी दिया गया, टेक्निकल सपोर्ट आईटी हेड अदनान हाशमी, सूरज ने प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *