महेन्द्र कुमार उपाध्याय/अनुराग लक्ष्य संवाददाता
अयोध्या 18 फरवरी यह अधभूत सराहनीय कदम रघुवंशी समाज के युवाओं ने उठाया जो भोजन प्रसादी फल हार के पूर्व सभी राजा रानी अर्थात् यज्ञ यजमानों के चरण पखार कर भोजन प्रसादी में भेज रहे हैं l धन्य हैं ये युवा धन्य हैं इनके मातापिता ,.. हम इनके माता पिताओं को प्रणाम करते हैं और यदि यही भाव सभी रघुकुल वंशजों के परिवारों में समाहित हो जावे तो समझो सतयुग दूर नहीं है सभी रघुकूल वंशजों के घर द्वार पर अयोध्या धाम की स्थापना होने से कोई रोक नहीं सकता है । जहां संस्कार हैं वहीं धर्म है। जय हो । सभी पूज्य संतो महात्माओं आयोजकों के चरणों में दंडवत प्रणाम करते हुए सभी सेवाभावी कार्य कर्ताओं मे सभी दान दाताओं को हृदय से धन्यवाद आभार l जय सियाराम , जय श्री हनुमान यज्ञ, भगवान की जय, पूज्य कनक बिहारी दास जी महाराज की जय अयोध्या धाम की जय यज्ञ यजमान बलवंत सिंह रघुवंशी l