महेन्द्र कुमार उपाध्याय/ अनुराग लक्ष्य संवाददाता
अयोध्या 18 फरवरी जानकी घाट बड़ा स्थान पर भव्य विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। महंत रसिक पीठाधीश्वर श्री महंत जनमेजय शरण जी महाराज जानकी घाट बड़ा स्थान, करुणा सिंधु जी महाराज की पुण्यतिथि लगभग 400 वर्षों से पुण्यतिथि प्रतिवर्ष मनाई जा रही है ।बिंदुगद्याचार्य दशरथ महल के बड़े महाराज जी जगतगुरु स्वामी स्वरूपाचार्य जी महाराज कामदगिरि क्षेत्र, महंत कौशल किशोर दास जी महाराज, बड़े भक्तमाल नागा राम लखन दास जी,छविराम दास बड़े हनुमान मंदिर, राजेश महाराज जी तीर्थ पुरोहित अध्यक्ष, संतोष मिश्रा मुंबई, अवधेश रतन,अर्जुन दास जी, सैकड़ो साधु संत और गृहस्थ मौजूद थे विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।कोठारी नंदलाल दास जी, मुख्य पुजारी गगन देवशरण जी शरण, श्री पुनीत मुखेजा मुंबई, बिल्डर विनीता किशोरी मैनेजर, चंदन सिंह, बाबा तिवारी, बब्बू मिश्रा, प्रमोद तिवारी, कृपा शंकर मिश्रा, आदि लोग मौजूद थे ।