New Doc 02-05-2024 16.07बस्ती 6 फरवरी उत्तर प्रदेश के जिले के जिला प्रशासन द्वारा कई बार छुटटा पशुओं को खुला न छोड़ने के हिदायत दी गई थी लेकिन पशु पालकों ने इस नियम का उल्लंघन किया इसके खिलाफ जिला प्रशासन ने पशुओं को खुले में छोड़ने पर 23 पशुपालकों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये है।