*आदिशक्ति टेस्ट टयूब बेबी सेंटर, सिविल लाइन,बस्ती की डाक्टर सीमा त्रिपाठी*(*I.V.F. स्पेशलिस्ट*) द्वारा *दो निःसंतान दम्पतियो* का संतान प्राप्ति के लिए *I.V.F. तकनीक* से सफल इलाज करने पर *Pregnancy +ve* होने की खुशखबरी मिली।
इन दोनो मरीजो मे से एक मे गर्भाशय की भीतरी दीवाल पर पर्दा (Uterine Septa)था,जो कि संतान प्राप्ति मे बाधक था और इसको डाक्टर सीमा त्रिपाठी द्वारा दूरबीन विधि (Hysteroscopic Septal Resection) से हटाया भी गया।
वर्तमान मे अभी 5 और मरीजो का इलाज I.V.F. तकनीक से चल रहा है और शीघ्र ही सुखद परिणाम आने की संभावना है।
*यह खबर बस्ती मण्डल के लिए भी बड़ी खुशखबरी है*, क्योकि बस्ती जैसे छोटे शहरो के नि:सन्तान दम्पतियो को, सन्तान प्राप्ति के लिए, I.V.F Treatment कराने हमेशा ही बड़े शहरो जैसे लखनऊ, दिल्ली, बम्बई जाना पडता था, लेकिन अब उन्हें I.V.F. का इलाज *बस्ती शहर के सिविल लाइन में स्थित आदिशक्ति I.V.F सेन्टर* मे आसानी से उपलब्ध हो सकता है|
*बस्ती मण्डल का यह पहला और एकमात्र टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर* है, जिसमे सन्तान प्राप्ति के लिए *I.V.F.* और *I.U.I.* तकनीक से इलाज होता है।