बस्ती 29 जनवरी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र बभवनगांवा राम जानकी मार्ग पर स्थित ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने रखे आभूषण को साफ कर दिया है दुकान पर पहुंचते ही व्यापारी दुकान देखकर उसके होश उड़ गए, चोर शटर का ताला तोड़कर सब ज़ेवर लेकर फरार हो गए दुकानदार ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी पुलिस को उसने बताया की दुकान में 40 जोड़ी पायल ,1 किलो बिछिया, 20 ग्राम सोने का आभूषण रक्खा था जिसे चोर लेकर फरार हो गए हैं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दुकानदार और आसपास के लोगों से पूछताछ की चोरी के मामले को पुलिस गंभीरता के साथ जांच कर रही है